Bhopal News : राजधानी भोपाल में बाल कल्याण क्षेत्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल, कार्यक्रम में ऐसे अभिभावकों को बुलाया गया था जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है। जिनकी पहचान सार्वजनिक हो गई है जबकि नियमानुसार गोद लिए गए बच्चों की पहचान उजागर नही किया जाता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इन अभिभावकों को सम्मानित किया।
अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
जिसे लेकर मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष दविंद्र मोरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमसे चूक हुई है। जिसकी भावनात्मक रूप से जो भी भरपाई होगी वो किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पालक के आग्रह पर बच्चे को गोद में लिया। बता दें कि देश के विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 क्षेत्रीय संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय महिला बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने रवींद्र भवन में संगोष्ठी का उद्घाटन किया है।