Astro Tips: ज्योतिष का हमारे जीवन से बहुत ही गहरा कनेक्शन है। हम अपनी दैनिक दिनचर्या में जो भी काम करते हैं कहीं ना कहीं ज्योतिष से जुड़े होते हैं। दरअसल, हर किसी का सुबह से लेकर रात तक का एक शेड्यूल होता है और उस दौरान कई ज्योतिष नियमों का पालन किया जाता है। यह नियम हमारे जीवन पर सकारात्मक असर डालने का काम करते हैं।
ज्योतिष में कई तरह की पूजन, पाठ, व्रत, अनुष्ठान और नियमों का उल्लेख दिया गया है। जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान भी हमें इसके जरिए आसानी से मिल जाता है। ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अगर अपना लिया जाए तो हम बड़ी से बड़ी परेशानी से बाहर निकाल सकते हैं। अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं या फिर करियर से जुड़ी दिक्कत हो रही है तो आज हम आपको कुछ उपाय बताते हैं।
काली मिर्च के उपाय (Astro Tips)
काली मिर्च एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हम किचन में करते हैं। खाने के स्वाद को बढ़ाने वाली यह मिर्च हमारे जीवन की समस्याओं का समाधान भी कर सकती है। अगर पैसे की कमी हो रही है, सेहत ठीक नहीं है या फिर करियर में समस्या आ रही है तो इसके कुछ उपाय आपके लिए कारगर साबित होंगे। चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।
नजर दोष
कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को बार-बार नजर लग जाती है। अगर आपके घर में कोई व्यक्ति नजर दोष से परेशान है, तो आपको काली मिर्च के 7 दाने उसके सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जलाने होंगे। ऐसा करने से नजर उतर जाती है और नजर दोष कम होने लगता है।
बीमारी से राहत
जो व्यक्ति अधिकतर बीमार रहता है या फिर किसी बीमारी से उसे निजात नहीं मिल पा रहा है। उसे महाशिवरात्रि या फिर मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाना चाहिए। अगर शिवरात्रि दूर है तो सोमवार को भी उपाय किया जा सकता है। इस उपाय से देखते ही देखते व्यक्ति को बीमारी से राहत मिलने लगती है।
करियर में सफलता
जो लोग करियर में बाधाओं का सामना कर रहे हैं और मेहनत के बावजूद भी आगे नहीं बढ़ पा रहे। उन्हें रात को सोते समय तकिए के नीचे काली मिर्च रख लेना चाहिए। ऐसा करने से करियर में आ रही रुकावटें दूर हो जाती है और तरक्की की प्राप्ति होने लगती है।
आपसी कलह
कई बार घर में रहने वाले सदस्यों की आपस में नहीं बनती है और वह लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। यह सब कुछ घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा की वजह से होता है। इसके लिए काली मिर्च के आठ दाने घर के किसी कोने में जला देना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मकता का संचार होता है।
आर्थिक तंगी से छुटकारा
अगर आप कमजोर आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे हैं और पैसों की बचत नहीं हो पा रही है। इसके लिए आपको काली मिर्च के पांच दाने अपने सिर के ऊपर से सात बार घूमाना होंगे। अब चार दाने किसी सुनसान जगह पर फेंकना है और पांच दाने आसमान में उछालना है। इस उपाय को करने के बाद आपके बिना पीछे देखे घर जाना होगा। इसके असर से आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी।