सावधान! ‘कोरोना टेस्ट’ के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मण्डला|सुधीर उपाध्याय| शासन द्वारा बड़े पैमाने पर किये जा रहे कोरोना टेस्ट तथा इसके बारें में इंटरनेट, मोबाईल ऐप्स तथा संचार के अन्य आधुनिक साधनों के माध्यम से आमजनता को जागरुक करने के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों को देखते हुए अपराधियों द्वारा भी आमजनता के साथ ठगी करने के नये नये अवसर तलाश किये जा रहे हैं । पिछले कुछ दिनों से ऐसे अपराधियों द्वारा मोबाईल पर कोरोना टेस्ट के नाम से लिंक भेजकर आमजनता के साथ धोखाधड़ी करने का प्रयास करने की शिकायतें मण्डला पुलिस को लगातार प्राप्त हो रही हैं ।

आमजनता को कोरोना वायरस टेस्ट के नाम पर ठगने का प्रयास कर रहे अपराधियों से बचाने के लिये पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर सायबर सेल मण्डला द्वारा इस संबंध में एडवायजरी जारी की गई है । इसमें आमजनता को ठगों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे तरिकों की जानकारी देते हुए समझाया गया है कि सायबर ठगों तथा आपराधिक तत्वों द्वारा कोरोना टेस्ट के नाम पर लोगों को मोबाईल पर फर्जी लिंक भेजी जा रही है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News