शिक्षक से रिश्वत ले रहा था सरकारी डॉक्टर, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा

कर्मचारियों

मंडला| मध्य प्रदेश के मंडला में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एक सरकारी डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| डॉक्टर के साथ ही टीम ने उसके सहयोगी को भी पकड़ा है| शिक्षक से फिटनेस प्रमाण प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी, इसकी शिकायत लोकायुक्त तक पहुंची जिसके बाद बुधवार को डॉक्टरों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है| 

लोकायक्त जबलपुर ने जिला अस्पताल में आर्थाेपेडिक स्पेशलिस्ट डाक्टर महेन्द्र कुमार को आज बुधवार को उस वक्त पकड़ा है, जब फिटनेस प्रमाण पत्र देने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, लोकायुक्त की टीम ने डाक्टर महेन्द्र कुमार तेजा के सहयोगी को भी पकड़ा है, जिसके माध्यम से डाक्टर तेजा रिश्वत लेता रहा|   लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शाला पाखा टोला उमरिया में पदस्थ शिक्षक रामकुमार भरतिया को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र चाहिए था| इसके लिए रामकुमार ने जिला अस्पताल में आर्थाेपेडिक स्पेशलिस्ट डाक्टर महेन्द्र कुमार तेजा से संपर्क किया, जिन्होने रामकुमार को फिटनेस प्रमाण पत्र देने के बदले 17 हजार 5 सौ रुपए की रिश्वत मांगी| रामकुमार ने पहले तो रुपए देने से मना किया, जिसपर डाक्टर तेजा ने प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया था| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News