MP Election 2023 : अमित शाह का दावा ‘150 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाएंगे’, मंडला में जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

Shruty Kushwaha
Published on -
MP Election 2023

MP Election 2023 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 150 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होने कहा कि बीमारू प्रदेश को बेमिसाल प्रदेश बनाने का काम भाजपा ने किया है और जब पांचों जनआशीर्वाद यात्राएं 25 सितंबर को भोपाल में पीएम मोदी की अध्यक्षता में समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में अगली बार डेढ़ सौ सीटों के साथ एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

सरकार बनाने का दावा

अमित शाह आज मंडला में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होने कहा कि पिछले तीन दिन में हमने देखा है कि मध्य प्रदेश की जनता जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत में सड़क पर उमड़ रही है और हमें पूरा विश्वास है कि इस बार फिर बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी। हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जन आशीर्वाद यात्रा को प्रदेश की जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है। यह जनसैलाब यह बताता है कि भाजपा सरकार की नीतियों को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

उन्होने कहा कि जब पांचों जनआशीर्वाद यात्रा समाप्त होगी तो 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में इसका भव्य समागम होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसमें शामिल होंगे। उसी दिन आप सबसे आशीर्वाद से तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में 150 सीटों पर विजय के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा मध्यप्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में गरीब कल्याण की योजनाओं और प्रदेश के विकास की नीतियों को जनता के बीच पहुँचकर उनसे आशीर्वाद मांग रही है।

बीमारु प्रदेश को बनाया बेमिसाल प्रदेश

मंडला पहुंंचे अमित शाह ने कहा कि आज मैं इस क्षेत्र में आया हूं, इस क्षेत्र में ज्यादातर मेरे आदिवासी भाई बहन रहते हैं। हम आपका आशीर्वाद मांगने आए हैं। इन 20 वर्षों में भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों, विशेषकर शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्य प्रदेश को बेमिसाल प्रदेश बनाकर आगे बढ़ाने का काम किया है। अभी-अभी मंडला जिले को पूर्ण रूप से फंक्शनल साक्षर जिला घोषित किया गया है। इस आदिवासी बहुल इलाके में साक्षरता का जो अभियान शिवराज सिंह जी ने चलाया है, इसके लिए मैं इनका अभिनंदन करता हूं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर श्रीमान बंटाधार दिग्विजय सिंह छोड़ गए थे।दिग्विजय सिंह की सरकार को याद करिए। भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, गड्ढे से भरी सड़कें, पानी बगैर खेत, बिजली बगैर गरीब का घर था और महिला सुरक्षा का नामोनिशान नहीं था। लेकिन पिछले 20 साल में बीजेपी के तीन मुख्यमंत्रियों ने और विशेषकर शिवराज सिहं चौहान ने इसे बेमिसाल राज्य बनाने का काम किया है। मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसने आदिवासियों के लिए पेसा कानून बनाया है। सीएम शिवराज और पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के 1 करोड़ 36 लाख गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया है और बीमारू प्रदेश को बेमिसाल प्रदेश बना दिया है।

विपक्ष पर जमकर प्रहार

उन्होने इस मौके पर केंद्र की पूर्व यूपीए सरकार पर जमकर आरोप लगाए। अमित शाह ने कहा कि जब वहां यूपीए की सरकार थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में कांग्रेस हमेशा डूबी रही। लेकिन जब 2014 में मोदी सरकार आई तो प्रधानमंत्री ने संसद में कहा कि मेरी सरकार आदिवासियों की सरकार है, दलितों पिछड़ों और गरीबों की सरकार है। अब आपको चयन करना है इन दो विचारधाराओं के बीच। एक ओर कांग्रेस कहती है देश के खजाने पर अल्पसंख्यकों का अधिकार है। वहीं मोदी जी कहते हैं कि देश के खजाने पर आदिवासियों और गरीबों का अधिकार है।

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जल जंगल और जमीन पर आपके अधिकार की रक्षा के साथ सुरक्षा सम्मान और समावेशी विकास को जोड़कर आदिवासी कल्याण का काम किया है। बीजेपी के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने आदिवासी मंत्रालय बनाया। हमारी सरकार ने देशभर में 10 जगहों पर आदिवासी नायकों के संग्रहालय बनाए। उन्होने कहा कि मनमोहन सरकार आदिवासी कल्याण के लिए सिर्फ 24 हजार करोड़ का बजट देती थी। लेकिन मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 1 लाख 19 हजार करोड़ का बजट आदिवासियों के लिए दिया है। 287 करोड़ एकलव्य स्कूल के लिए खर्च किया। एक आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाया। कांग्रेस इतने सालों तक शासन करती रही लेकिन कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया। उन्होने कहा कि हम जनजातिय वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमेशा जनकल्याण की भावना से काम करते हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा सम्मान हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी को मिले हैं। लेकिन ये सम्मान नरेन्द्र मोदी जी को नहीं बल्कि भारत की 130 करोड़ जनता को मिले हैं।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News