मंदसौर-गर्भवती महिला के साथ सायबर फ्रॉड, शासकीय डेटा का इस्तेमाल कर अकाउंट किया खाली

हैरान करने वाली बात यह है की ठग के पास महिला का नाम सहित तमाम जानकारी थी जो महिला के शासकीय दस्तावेजों में दर्ज है। इस मामलें की शिकायत मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया ने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर की है।  

Pregnant woman cheated in Mandsaur :  शातिर ठगों ने अब ठगी का नया तरीका मातृत्व और प्रसूति सहायता योजना को बनाया है, ठग ने प्रसूताओं के परिजन को फोन कर योजना का लाभ दिए जाने के नाम पर खाता खाली कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंदसौर से सामने आया है यहाँ ठग ने गर्भवती महिला को फोन कर सरकार की प्रसूति सहायता योजना के नाम पर उसका अकाउंट खाली कर दिया। ठग ने गर्भवती महिला को फोन किया और उसे बातों में उलझा कर उसके अकाउंट से 5 हजार पार कर दिए, ठग ने महिला को सरकारी सहायता देने के नाम पर OTP  मांगा और फिर ठग लिया। हैरान करने वाली बात यह है की ठग के पास महिला का नाम सहित तमाम जानकारी थी जो महिला के शासकीय दस्तावेजों में दर्ज है। इस मामलें की शिकायत मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया ने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर की है।

सुनिए आडियो-किस तरह हुआ गर्भवती महिला के साथ फ्रॉड 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj