स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अस्पताल में फल व दूध वितरण

मंदसौर, राकेश धनोतिया। प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंदजी की जयंती पर भारत विकास परिषद द्वारा आज पंडित दीनदयाल शासकीय हॉस्पिटल शामगढ़ में भर्ती रोगियों को बिस्किट फल एवं दूध का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर विवेकानंद के कार्यों को याद किया गया एवं श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मरीजों को फल व दूध का वितरण किया गया। इसी के साथ सबने स्वामी विवेकानंद द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी मनोज जैन परिषद, अध्यक्ष मुकेश दानगढ़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद चावड़ा, उपाध्यक्ष बीना जैन, महिला प्रमुख मधु जैन, सहसचिव दुर्गा सिसोदिया, अरुण कासट, प्रवक्ता राकेश धनोतिया, दीपक मुजावदिया, पलाश चौधरी, कृष्णकांत रत्नावत, ओमेश गहलोत, अर्पित जैन, आकाश मंडवारिया, रमेश मेहता, विजय चौधरी सहित समाजसेवी महेशजी पोरवाल उपस्थित रहे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।