मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया (BJP MLA Yashpal Singh Sisodia) द्वारा आईआरएस अधिकारी शशांक यादव (IRS officer Shashank Yadav) मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग को भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है। भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को लिख कर इसके लिए प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो ने पिछले दिनों आईआरएस अधिकारी शशांक यादव को 16 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था इसके बाद मंदसौर के भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सीबीआई जांच की मांग की थी। विधायक ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा था और उसमें पकड़े गए अधिकारी पर मादक पदार्थ अधिनियम एनडीपीएस के तहत भी मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी। विधायक के पत्र के बाद भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ( Chief Secretary to Government of Madhya Pradesh) को पत्र लिखकर विधायक सिसोदिया की मांग के अनुसार सीबीआई जांच की अनुमति मांगी है।
ये भी पढ़ें – CM Shivraj ने हितग्राहियों के खाते में भेजी राशि, विकास कार्यों का लोकार्पण, बड़ी घोषणाएं
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र में लिखे पत्र में कहा था कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नीमच और उत्तर प्रदेश की गाजीपुर अफीम अल्कलॉइड फैक्ट्री के जीएम शशांक यादव को गिरफ्तार किया है। ACB को प्रारंभिक जांच में पता चला था कि अफीम की गुणवत्ता टेस्टिंग में मार्फिन की ज्यादा मात्रा प्रमाणित किए जाने के एवज में शशांक यादव और उनके लोगों द्वारा 40 हजार किसानों से 3.2 अरब रुपये वसूले जाने थे, जबकि 6 हजार किसानों से 35 करोड़ रुपये वसूले जा चुके थे।
ये भी पढ़ें – कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सुविधा, पेंशन-EPF और वेतन वृद्धि सहित बीमा लाभ
विधायक सिसोदिया ने वित्त मंत्री से तीन मांग करते हुए लिखा था कि मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए, दूसरी मांग जब तक जांच चलती है तब तक इन्हें ना सिर्फ निलंबित किया जाए बल्कि यहां से हटाकर कहीं और अटैच किया जाए और तीसरी मांग यह है कि चूंकि अफीम की गुणवत्ता में हेराफेरी करने की एवज में रिश्वत दी गई, इसलिए इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए।
ये भी पढ़ें – MP Board : स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी, 5वी और 8वीं बोर्ड परीक्षा पर आई नई अपडेट
अब विधायक सिसोदिया की मांग पर भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग ने प्रक्रिया को शुरू करते हुए मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजा और विधायक की मांग के अनुसार सीबीआई जांच कराए जाने की सहमति मांगी है।