CM Shivraj ने हितग्राहियों के खाते में भेजी राशि, विकास कार्यों का लोकार्पण, बड़ी घोषणाएं

mp cm shivraj

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने आज सीहोर में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के हितग्राहियों को राशि वितरण की। साथ ही उन्होंने कई बड़ी घोषणा भी की है। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस शासन में जिन लोगों को जमीन दिया गया था लेकिन उन्हें अधिकार नहीं दिए गए थे। अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार आप को जमीन के पट्टे का अधिकार देकर जमीन का मालिक तक बनाएगी।

इसके साथ ही शाहगंज में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शाहगंज का जैसा विकास हुआ है। वैसे ही हमारे सभी गांव का विकास होना चाहिए। हम सब अपने गांव का मास्टर प्लान बनाएंगे। इसके तय किया जाएगा कि गांव की आवश्यकता क्या है और उसे कैसे पूरा किया जाना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi