Lokayukta Action : 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पंचायत सचिव गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

स्पेशल रिपोर्ट,कमलेश सारडा। भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में उज्जैन की लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी ट्रेप कार्रवाई की है। दरअसल, अधिकारीयों को रिश्वत (Bribe) लेने में ना तो डर लगता है और ना ही उन्हें अपनी नौकरी खोने का डर रहता है। ऐसा ही हाल ही में मंदसौर (mandsaur) के बोतलगंज के पूर्व पंचायत सचिव शंभू सिंह चौहान को 10 हजार की रिश्वर लेते रंगे हाथ लोकायुक्त उज्जैन ने पकड़ा है। यह वर्तमान में पंचायत सचिव मल्हारगढ विधानसभा के सोनी ग्राम पंचायत में पदस्थ है।

यह भी पढ़े…भोपाल : आयोग में शिकायत, भूस्वामी को नोटिस जारी, निगम ने वसूला जुर्माना


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”