मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के आबकारी अधिकारी (Mandsaur Excise Officer) का आदेश विवादों में आने के बाद निरस्त कर दिया गया है। इस आदेश में मंदसौर आबकारी विभाग ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वालों को शराब पर 10 फीसदी डिस्काउंट देने का ऑफर दिया था, जिसके बाद मंदसौर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया था। BJP विधायक ने आपत्ति जताई थी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के तरह तरह के कमेन्ट्स सामने आए थे।हैरानी की बात तो ये है कि यह शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet Minister) में आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का गृह जिला है, हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मंत्री जी का आबकारी महकमा बैकफूट पर आ गया।
MP Corona: मप्र में कोरोना विस्फोट, आज 22 नए केस, अकेले इंदौर में मिले 13 पॉजिटिव
दरअसल, मंगलवार को मंदसौर जिला आबकारी अधिकारी के आदेश में लिखा था कि लाइसेंसी द्वारा कोविड-19 के दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र लाने वाले उपभोक्ता को मदिरा खरीदने पर 10% डिस्काउंट (10 percent discount on liquor) दिया जाएगा।” डिस्काउंट मिलने में कोताही ना हो, इसके लिए बाकायदा तीन अधिकारियों की ड्यूटी भी दुकानों पर लगा दी गई है।इतना ही नहीं साहब ने आदेश में संदर्भ दिया है कि ऐसा मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह के निर्देश पर किया जा रहा है।इस आदेश के वायरल होते ही हड़कंप मच गया और आज बुधवार को इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है, हालांकि इस संबंंध में नया आदेश जारी नहीं किया गया है। देर शाम इस संबंध में नया आदेश जारी हो सकता है।
यह भी पढ़े… MP News: लापरवाही पर 2 कर्मचारी निलंबित, 6 को नोटिस, 1 की सेवा समाप्त, वेतन वृद्धि रोकी
वही विवाद बढ़ने पर मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह (Mandsaur Collector Gautam Singh) का कहना था कि शराब ठेकेदार द्वारा तीन दुकानों पर वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाने पर छूट की घोषणा की गई है। यह छूट ठेकेदार द्वारा निजी रूप से दी जा रही है। जिला प्रशासन या सरकार (MP Government) की ओर से किसी प्रकार की कोई छूट नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर शराब ठेकेदार वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की छूट का ऐलान करता है तो जिला प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं है।
भाजपा विधायक ने भी जताई थी आपत्ति
मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिसौदिया (MandSaur BJP MLA Yashpal Sisodia) ने ट्वीट कर लिखा था कि जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर शराब पीने वालों को वैक्सीनेशन के दुसरे डोज लगाने पर ठेकेदार द्वारा मंदसौर की तीन दुकानों पर 10% भाव में छुट देने की बात कही है, यह नवाचार है जो उचित नहीं है और ना ही यह शासन का निर्णय है इससे पीने वालों का आकर्षण बढ़ेगा।
जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर शराब पीने वालों को वैक्सीनेशन के दुसरे डोज लगाने पर ठेकेदार द्वारा मंदसौर की तीन दुकानों पर 10% भाव में छुट देने की बात कही है, यह नवाचार है जो उचित नहीं है और ना ही यह शासन का निर्णय है इससे पीने वालों का आकर्षण बढ़ेगा।
— Yashpal Sisodiya, Ex MLA Mandsaur मोदी का परिवार (@ypssisodiya) November 23, 2021
वैक्सीन के दो डोज लगवाओ
शराब में 10% डिस्काउंट पाओMp के मन्दसौर
वाहे @ChouhanShivraj जी वाह pic.twitter.com/T7htxxzZlF— sunita dhangar (@dhangarranglal2) November 23, 2021
वैक्सीन का दोनों डोज़ ले चुके लोगों को 3 दुकानों में शराब की ख़रीद पर 10% छूट के ज़िला आबकारी अधिकारी के प्रेस नोट का मंदसौर के BJP MLA @ypssisodiya ने किया विरोध, कहा इससे शराब न पीने वालों में भी शराब का आकर्षण बढ़ेगा।
महुआ वालों को परेशान होने के ज़रूरत नहीं। ये अलग मामला है। https://t.co/5Jq6Yvd1EX pic.twitter.com/MQDTFjZMkl
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 23, 2021
ट्वीटर पर इस तरह थी यूजर्स की प्रतिक्रिया
#मध्यप्रदेश में मामा जी श्री @ChouhanShivraj जी ने मौज कर दी।
मंदसौर आबकारी विभाग ने COVID 19 वैक्सीन के दोनों डोज लगावाने वालों को, शराब पर 10 फीसदी डिस्काउंट का ऑफ़र दिया है 😁#MadhyaPradesh @brajeshabpnews @zoo_bear @PIBFactCheck @_ShivamBhatt @HelpGraminHR @anshulsigh pic.twitter.com/yw17fJgXV1— 🇮🇳 राष्ट्र की बात🇮🇳 (@dsingh_19) November 23, 2021
एमपी: मंदसौर आबकारी विभाग का वैक्सीन के डबल डोज वालों को अजब-गजब आफर, डबल डोज का सर्टिफिकेट दिखाओ, शराब पर 10 फीसदी डिस्काउंट पाओ।@ypssisodiya @abhitoshsingh@CMandsaur #MadhyaPradesh@ChouhanShivraj #coronavirus #vaccine #VaccinesSaveLives @sandeepbhmarkar @rakeshchatur2 pic.twitter.com/R7ksni6uPu
— Monu Lodhi 🇮🇳 (@monu_lodh) November 23, 2021
वैक्सीन का दोनों डोज़ ले चुके लोगों को 3 दुकानों में शराब की ख़रीद पर 10% छूट के ज़िला आबकारी अधिकारी के प्रेस नोट का मंदसौर के BJP MLA @ypssisodiya ने किया विरोध, कहा इससे शराब न पीने वालों में भी शराब का आकर्षण बढ़ेगा।
महुआ वालों को परेशान होने के ज़रूरत नहीं। ये अलग मामला है। https://t.co/5Jq6Yvd1EX pic.twitter.com/MQDTFjZMkl
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 23, 2021
वैक्सीन के दो डोज लगवाओ
शराब में 10% डिस्काउंट पाओMp के मन्दसौर
वाहे @ChouhanShivraj जी वाह pic.twitter.com/T7htxxzZlF— sunita dhangar (@dhangarranglal2) November 23, 2021
दोनों डोज़ लगवाओ और शराब पर दस फ़ीसदी छूट पाओ.
खबर 30 LIVE:-
मंदसौर के आबकारी अधिकारी का अजीब फ़रमान, इसके पहले एक अधिकारी बोल चुके हैं शराबी कभी झूठ नहीं बोलते. pic.twitter.com/JWkTdOUbmi
— Akhilesh Agrawal (@akhilesh_maihar) November 23, 2021