Mandsaur News : एक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की हर महिला को लाडली बहना कहते हुए संबोधित करते हैं, वहीं दूसरी ओर मंदसौर पिपलिया मंडी पुलिस भाजपा नेता के दबाव में पीड़ित महिला के आवेदन पर अब तक कार्रवाई नहीं करते हुए ढुलमुल जवाब दे रही है।
यह है मामला
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नीमच जिला उपाध्यक्ष और दबंग रसूखदार भाजपा नेता अनिल नागौरी ने आज 23 जून को पिपलिया मंडी टोल टैक्स पर टोल पर मौजूद महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके संदर्भ में महिला ने पिपलिया मंडी पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है, महिला मामले में डरी सहमी हुई है और सख्त से सख्त कार्रवाई चाहती है। लेकिन अब तक शिवराज के राज में मंदसौर पुलिस ने दबंग भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, बल्कि पिपलिया मंडी पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने पत्रकारों का फोन उठाना बंद कर दिया, वहीं कुछ पत्रकारों को यह कह दिया कि पीड़ित महिला कार्रवाई नहीं चाह रही है, जबकि इस संदर्भ में मीडिया ने पीड़ित महिला नीलम मालवीय से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं मामले में सख्त कार्रवाई चाहती हूं।
महिला ने अपने आवेदन में उल्लेखित किया कि मैं नीलम मालवीय टोल कलेक्टर पिपलिया मंडी टोल प्लाजा पर पदस्थ हूं आज दिनांक 23 जून 2023 को बूथ क्रमांक 1 पर कार्यरत थी दोपहर में लगभग 12:24 मिनट पर वाहन क्रमांक एमपी 44 सीए 4433 क्रेटा गाड़ी चालक अनिल नागौरी निवासी नीमच आए और मेरे बूथ पर बोला कि मेरी गाड़ी का फास्ट टैग क्यों काटा, गोली चलवा दूंगा, टोल पर अश्लील गालियां भी दी और मेरे साथ बूथ के बाहर धक्का-मुक्की की, मेरे साथ ऑफिस में आकर भी कर्मचारियों को गालियां देते हुए बोला कि मैं भाजपा का नेता नीमच जिला उपाध्यक्ष हूं मैं तुझे टोल से उठवा लूंगा।
मामले में अनिल नागौरी का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, बावजूद मंदसौर पिपलिया मंडी पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है वही इस मामले को लेकर मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मामले को दिखवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । अब देखना है कि शिवराज के राज में लाडली बहना को न्याय मिलता है या भाजपा नेता का रसूख शिवराज के जनता के प्रति न्याय से बड़ा हो जाता है।
कमलेश सारडा की रिपोर्ट