कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मंत्री डंग ने किया पलटवार
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह ने किया पलटवार। कहा- दिग्विजय सिंह देश हित में बोलते नहीं है, पढ़ें विस्तार से यहां...
Hardeep Singh Dung Hit Back At Former CM Digvijay Singh : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना था। जिसका कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पलटवार किया। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “भाजपा व उनके कश्मीर फाइल बनाने वालों केवल आग लगाकर नोट एवं वोट कबाड़ना है, उन्हें कश्मीरी पंडितों की कोई चिंता नहीं है, भारत जोड़ो यात्रा के समय कश्मीरी पंडितों ने राहुल जी से बात की थी उनके बाद उन्होंने भाजपा सरकार को पत्र भी लिखा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।”
भाजपा व उनके “कश्मीर फाईल्स” बनाने वालों को केवल आग लगा कर नोट व वोट कबाड़ना है। उन्हें कश्मीरी पंडितों की कोई चिंता नहीं है। #BharatJodoYatra के समय काश्मीरी पंडितों ने राहुल जी से यह बात की थी और उसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार को पत्र भी लिखा लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ।@INCIndia https://t.co/q4z0XGuPYQ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 19, 2023
संबंधित खबरें -
मंत्री डंग ने किया पलटवार
जिसपर पलटवार करते हुए मंत्री डंग ने कहा कि, “दिग्विजय सिंह देश हित में बोलते नहीं है, वह जब भी बोलते हैं कटघरे में खड़े होते हैं, और मोदी जी व शिवराज जी के कार्य को लेकर बौखलाहट दिख रही है।”
मंदसौर से राकेश धनोतिया की रिपोर्ट