पार्टी कार्यालय में कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट कांग्रेस (congress) का अंदरूनी विवाद अब किसी से छिपा नहीं रह गया है। इसका एक उदाहरण प्रदेश के मंदसौर (mandaur) जिले में देखने को मिला है। जहां नगर निकाय चुनाव (Municipal elections) की तैयारियों के लिए पार्टी की बैठक की जा रही थी। इस बैठक के दौरान कांग्रेसी नेताओं के बीच बड़ा विवाद हो गया। बैठक में कांग्रेसी नेताओंं ने ना सिर्फ एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाए बल्कि जमकर मारपीट भी की।

दरअसल मामला मंदसौर जिले का है। जहां नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की बैठक की जा रही थी। इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेसी नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। वही विवाद इतना बढ़ गया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सामने पार्टी कार्यालय में ही कांग्रेसी नेताओं के दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप देते हुए दोनों गुटों को अलग किया। इसके साथ ही 8 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi