पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त हड़ताल, कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Published on -

गरोठ/भानपुरा, गौरव त्रिपाठी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के 17 संगठन अपनी मांगों को लेकर बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। इसी के चलते मंदसौर (Mandsaur) जिले के गरोठ,भानपुरा जनपद के कर्मचारियों अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें…दुष्कर्म की शिकायत करने आई नाबालिग ने थाने में दिया बच्चे को जन्म, छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा का मामला

संयुक्त मोर्चा मीडिया प्रभारी सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त मोर्चे के आवाहन पर ग्रामीण विकास विभाग के 17 संगठनों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। और इस कड़ी में आज अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है। इसमें 313 जनपद थे और 51 जिले सम्मिलित हैं।

विभागों के काम प्रभावित
बता दें कि अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के कारण विभागीय स्तर के सभी कार्य पर असर हुआ है और वह ठप हो गए हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। हड़लाल होने से आवसयोजना के हितग्राहियों का काम रुका है।

यह भी पढ़ें…मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों में सबसे ज्यादा कोविड एंटीबॉडी, केरल में सबसे कम,आई सी एम आर सर्वे मे खुलासा


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News