राजनैतिक पार्टियां उड़ा रही नियमों की धज्जियां, सुवासरा में कोरोना फैला तो जिम्मेदार कौन

मंदसौर।तरुण राठौर।

कोरोना काल में जिले में उपचुनाव होने है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी जीत को मजबूत करने के लिए मैदान में है। इसके लिए रोज नियमो को ताक पर रखकर मजमे सजाए जा रहे। ऐसे प्रश्न उठता है कि उपचुनाव तो हो जाएगा। पर उपचुनाव के लिए सजने वाले मजमो में यदि कोरोना फैलता है।तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।जबकि जिले में कोरोना भी तेजी से फैलता जा है। रोजाना 10 से अधिक मरीज कोरोना के सामने आ रहे है। वहीं राजनेता आने वाले उपचुनाव के मद्देनजर गांव-गांव में जाकर मजमा जमा रहे है। और इस मजमे में गांव वाले भी सरकार द्वारा जारी नियम जो ताक पर रखकर बड़ी तादाब में इक्कठा हो रहे है। गुरुवार देर रात ऐसे ही एक मजमे में शिरकत करने जा रहे मंत्री हरदीपसिंह डंग को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने पहुंचे। जहां पर भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इसी बीच दोनों कार्यकर्ता में भिड़ंत होगी। भिड़ंत के भी समजाने पहुंची पुलिस ने काले झंडे दिखा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता पर लठ्ठ बरसाए। पुलिस के इस लठ्ठमार प्रोग्राम के बीच कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लठ्ठ बरफाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News