MP Sudhir Gupta Visited Suwasra Assembly Of Mandsaur : मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जमीनी स्तर पर जाकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हर विधानसभा में रैली, दौरा, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंदसौर जिले के सांसद सुधीर गुप्ता ने अमृत यात्रा के तहत सुवासरा विधानसभा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम सेमलिया रानी, काचरिया जाट, चिकला, फतेहपुर चिकली एवं करणपुरा में ग्रामीणों से भेंट कर चर्चा की। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
मोदी सरकार ने गरीबों के आवास का सपना किया पूरा- गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार किसान, महिला सशक्तिकरण एवं गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पहले महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत, धुएं से मुक्ति दिलाई फिर जो महिला दो-दो किलोमीटर दूर से पानी लाती थी आज अपने घर पर ही पानी उपलब्ध हो रहा है। गरीबों के सिर पर छत नहीं थी लेकिन आज उनके पास पीएम आवास योजना के तहत घर भी है। कांग्रेस सरकार ने उनकी इस व्यथा को कभी नहीं सुनी लेकिन मोदी सरकार ने आते ही गरीबों के आवास का सपना पूरा किया।
सिंचाई योजना पर हो रहा कार्य
किसानों को आधुनिक सुविधाएं देने के साथ ही किसानों की आय को बढ़ाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। आज पीएम किसान स्वनिधि योजना के तहत, किसानों को 6 हजार रूपए मोदी सरकार दे रही है। वहीं, 4 हजार रूपए शिवराज सरकार दे रही है। किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिले इसलिए क्षेत्र में दो बड़ी सिंचाई योजनाओं सुवासरा-शामगढ़ एवं कयामपुर सिंचाई योजना पर कार्य हो रहा है। बीते 10 सालों में देश ने विकास की जो रफतार पकड़ी है उसके पीछे मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हाथ है।
आज संसदीय क्षेत्र की सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ ग्रामीण मंडल में #अमृत_यात्रा के तहत ग्राम काचरिया जाट में ग्रामवासियों से मुलाकात कर क्षेत्र में हुए विकास कार्यो पर चर्चा की ।
साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रतिनिधि श्री विजय पाटीदार, मंडल अध्यक्ष श्री ओपी परमार pic.twitter.com/7cuSsCJ9c9— Sudhir Gupta ( मोदी का परिवार ) (@mpsudhirgupta) August 19, 2023
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार, मंडल अध्यक्ष ओपी परमार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनाथसिंह, भगवतीलाल सुरावत, जनपद सदस्य सुरेन्द्रसिंह, महामंत्री लाभचंद्र सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष नटवर सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांसद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाए।
मंदसौर से कमलेश सारडा की रिपोर्ट