त्यौहारी सीजन में गुलजार हुए बाजार, अच्छे कारोबार की उम्मीद के साथ सजी दुकानें

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले सात महिने से बाजार ठंडा पड़ा हुआ है। नुकसान झेल रहे कारोबारियों के लिए त्यौहारी सीजन उम्मीद की किरण बन कर आया है। शनिवार को नवरात्र पर्व (Navratri festival) के साथ ही त्यौहारों का मौसम शुरू हो गया है। इसके साथ ही बाजारों में भी एक बार फिर से रौनक लौट आई है। ऐसे मेंं व्यापारियों को उम्मीद है कि लॉकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई त्यौहारों में की जा सकेगी।

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही शहर के बाजारों में कारोबारी हलचल तेज हो गई है। कपड़ा, आटोमोबाइल (Automobile), सराफा समेत सभी बाजार सज कर पूरी तरह से तैयार हो गए है। लगातार लॉकडाउन व संक्रमण की वजह से कारोबार 30 से 40 फीसद भी रहा था, ऐेसे में व्यापारी नवरात्र से त्योहारी सीजन की शुरुआत होने से कारोबार बढऩे की उम्मीद जता रहे हैं। व्यापारियों को इस सीजन में 70 प्रतिशत तक रिकवरी की उम्मीद है। इसी के साथ नवरात्र, दशहरा के बाद दीवाली के मद्देनजर खासकर सराफा, वाहन कंपनियां कई ऑफर दे रही है। वहीं त्यौहारों के साथ ही अगले माह से शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है, ऐसे में सराफा और कपड़ा बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है। त्योहारी सीजन में कई शुभ योग भी बन रहे हैं। 17, 19, 23, 24 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्ध योग बन रहे हैं जो खरीदारी के लिए अच्छे माने जाते है। यह भी बाजार के लिए शुभ संकेत है। इन खास योग में ग्राहक बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचेंगे।


About Author
Avatar

Neha Pandey