2025 तक इंदौर में दौड़ेगी मेट्रो, तेजी से हो रहा काम, जानें प्लान

Indore Metro Project : इंदौर में मेट्रो का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 2024 के अंत तक मेट्रो का काम पूरा कर दिया जाएगा और 2025 से मेट्रो इंदौर में दौड़ती हुई नजर आएगी। अब तक मेट्रो ट्रेन का गांधीनगर से लेकर लव- कुश चौराहे तक एक काम पूरा हो गया है। वहीं आगे एमआर-10 और रिंग रोड पर काम तेजी से चल रहा है। हाल ही में एलिवेटेड कॉरिडोर के टेंडर स्वीकृत किए गए हैं।अधिकारियों की माने तो कॉरीडोर एक और स्टेशन से सभी काम 2024 के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे।

टेंडर किए गए मंजूर

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में रोबोट चौराहा से पलासिया तक के एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए भी टेंडर मंजूर किए गए है। वहीं अभी सुरक्षा मापदण्डों के आधार पर भी निजी कम्पनी को ठेका दिया जाना है जो जो सेफ्टी ऑडिट के साथ मेट्रो कोच, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, सिग्रल, ट्रेन कंट्रोल के साथ-साथ अन्य सेफ्टी सिस्टमों की जिम्मेदारी लेगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए तीन फर्मों ने टेंडर सौंपे हैं, जिसमें से उपयुक्त फर्म का चयन मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा लिया जाना है।

अभी सितंबर महीने में मेट्रो कॉर्पोरेशन ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए थे जिसमें इंडिपेंडेंट सेफ्टी असेसर्स यानी स्वतंत्र सुरक्षा नियंत्रणकर्ता एजेंसी की नियुक्ति की जाना है। इसके लिए तीन कंपनियों ब्यूरो वेरिटास, इंडिया प्रा.लि., टीयूवी इंडिया प्रा.लि. के अलावा टीयूवी सुड साउथ एशिया प्रा.लि. शामिल है। इसमें एजेंसी के जिम्मे इंदौर-भोपाल मेट्रो ट्रेन में सेफ्टी यानी सुरक्षा से जुड़ी सभी तरह की जिम्मेदारियां रहेंगी।

साथ ही संबंधित फर्म को लगातार सेफ्टी ऑडिट तो करना ही होगा वहीं मेट्रो के सिग्रलिंग सिस्टम, ट्रेन कंट्रोल, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और रोलिंग स्टॉक यानी कोच सहित अन्य जिम्मेदारियां भी संभालना होगी। अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों ही कॉरिडोर के लिए उपयुक्त सुरक्षा नियंत्रणकर्ता एजेंसी की नियुक्ति होना है। इसके लिए वित्तीय और तकनीकी निविदाएं खोली जाएंगी। गौरतलब है कि इंदौर मेट्रो का काम इन दिनों गांधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर होते हुए एमआर-10, विजय नगर, रेडिसन चौराहा से लेकर रोबोट चौराहा तक चल रहा है।

जिसमें से लगभग साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफल ट्रायल रन भी लिया था। वहीं एक साल बाद लगभग 17 किलोमीटर के हिस्से पर यानी एयरपोर्ट से लेकर रोबोट चौराहा तक मेट्रो का व्यवसायिक संचालन शुरू करने का लक्ष्य भी कॉर्पोरेशन ने रखा है, जिसमें जनता यानी यात्रियों को इसकी सुविधा दी जाएगी। लिहाजा स्टेशन सहित अन्य निर्माण तेजी से जारी हैं।

इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News