विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। विदिशा (Vidisha) के विवेकानंद चौराहे पर अड़ीबाजी और चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां पर एक होटल से खाना खाकर जा रहे दो युवकों पर चार बदमाशों ने डरा धमकाकर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश युवकों से पैसे की मांग कर रहे थे और जब उन्होंने मना कर दिया तो मारपीट कर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया।
ये वारदात रात के समय की है और सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मुखर्जी नगर के रहने वाले बालेश्वर और नीलू विवेकानंद स्थित होटल से खाना खाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान वहां पर कुछ युवक केक काटकर जन्मदिन मना रहे थे। उन युवकों ने इन दोनों से पैसे की मांग की जब इन्होंने मना किया तो बदमाश मारपीट पर उतारू हो गए। युवक बालेश्वर के साथ मारपीट कर रहे थे तभी नीलू दौड़ कर मदद मांगने के लिए होटल में गया। इतने में इन बदमाशों में से एक ने बालेश्वर के पेट में चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Must Read- दिवाली से पहले पकड़ी गई पटाखा कारोबारियों की चोरी, 22 जिलों में की गई छापेमारी
घटना के बाद घायल बालेश्वर को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका ऑपरेशन हुआ। जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और शिकायत के आधार पर मयूर अंकित चोटी राइडर और अमन के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।