31वां सड़क सुरक्षा यातायात वाहन को कलेक्टर और SSP ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Updated on -

मुरैना ।संजय दीक्षित ।

पुलिस प्रशासन ने आमजनता से यातायात के नियमों का पालन करने का आग्रह किया हैं।इस मौके पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम 17 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। रैली के दौरान ट्रैफिक डीएसपी सुनील शर्मा और यातायात प्रभारी अखिल नागर ने बिना हेलमेट के मिले बाइक सवारों को फूल देकर हेलमेट पहनकर चलने का आग्रह किया। वहीं अन्य यातायात नियमों का पालन करने की बात भी कही गई। उन्होंने बताया कि जीवन बहुमूल्य है आपके जीवन पर आपके परिवार के अन्य सदस्य भी आश्रित होते हैं। लिहाजा अपनी और अपने परिवार के लिए सुरक्षित सफर करने के लिए यातायात के नियमों के प्रति हमेशा जागरूक रहें एवं नियमों का पालन करें।इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स को फॉलो नही करेंगे तो इसका परिणाम भुगतान करना पड़ेगा।सभी स्कूलों में जाकर ट्रैफिक नियमों के पालन के बारे में समझाया जाएगा।जिससे बच्चे घर जाकर अपने माता पिता को घर जाकर बताएं कि हमे ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए।वीडियो क्लिपिंग में दिखाया गया था कि व्यक्ति गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग नही करते हैं और कान में लीड लगाकर गाड़ी चलाते हैं।जिससे   काफी दुर्घटना होती हैं।इस कार्यक्रम में कलेक्टर,एसडीएम, महापौर,आरटीओ और पुलिस प्रशासन सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।।    

              


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News