उप सरपंच से रोजगार सहायक ले रहा था रिश्वत, EOW ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

EOW Bribery Trap : रिश्वतखोर अधिकारियों , कर्मचारियों पर लगातार एक्शन होने के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे, आज एक बार फिर रिश्वतखोर कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। ट्रेप की कार्यवाही EOW ग्वालियर की टीम ने की है।

EOW से मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले की जौरा तहसील की खेरली पंचायत के उप सरपंच देवेश शर्मा ने ग्वालियर कार्यालय में शिकायत की थी कि उन्होंने 2 नेप्ड पिट का निर्माण किया था जिसकी 40 हजार रुपये की राशि का भुगतान करने के लिए खेरली का रोजगार सहायक दुर्गेश परेशान कर रहा था, दुर्गेश ने भुगतान के एवज में 11000 रुपये की रिश्वत की मांग की।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....