कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर 11 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर

मुरैना| संजय दीक्षित| कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने नगर निगम क्षेत्र में 30 जून से कर्फ्यू लगा दिया था। कफ्र्यू के दौरान कोई भी दुकानदानर अपनी दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। कफ्र्यू के दौरान एसडीएम ने शहर का भृमण किया तो करीब 11 दुकानदार दुकान खोलते हुये पाया गए थे।एसडीएम ने तुरन्त उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने का निर्देश दिया । जिसमें इमरान पुत्र इकबाल बेल्डिंग की दुकान, अन्नू पुत्र लेखराम बाथम टायर की दुकान, मुरारी लाल पुत्र गोपीराम कुशवाह पंचर की दुकान, नीसू गोयल पुत्र मुकेश गोयल कबाड़े की दुकान, शिवकुमार पुत्र मुन्नालाल मित्तल न्यू गजक नमकीन, विनीत गोयल पुत्र विपिन गोयल मोटरर्स, पंकज पुत्र रमेश पचैरी किराना, रामसेवक पुत्र पूजाराम गौड़ सायकिल की दुकान, कल्ला पुत्र लाल सिंह डीजे साउण्ड, राधा लाल कौरव मिल्क रिपेयरिंग और दीपू पुत्र बच्चन सिंह कंषाना नायक पुरा के खिलाफ दुकान खोलने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई है।कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कोई भी दुकानदार कर्फ्यू का उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News