मुरैना, संजय दीक्षित। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार (Morena SP Lalit Shakyawar) के द्वारा जिले में हो रही अवैध मादक पदार्थों (Illicit drugs) की बिक्री को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक को करीब 8 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें:-हीरे की लूट में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो नाबालिग भी
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध गांजे की सिल्ली लेकर सप्लाई करने के लिए बनखंडी रोड पर स्थित घर में जिम चौराहे के पास छोटी-छोटी पुड़िया बना रहा है। टीआई ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ बनखंडी रोड पर जिम चौराहे के पास जाकर दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास काले बैग में करीब 8 किलो 500 ग्राम गांजा रखा हुआ था। जिसकी कीमत करीब 85000 रुपए बताई गई है। आरोपी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर शहर में गांजा पीने वालों को सप्लाई करता था।
इस कार्रवाई में टीआई थाना प्रभारी अतुल सिंह, उप निरीक्षक नरेश निरंजन, संजय किरार, सउप निरीक्षक जेपी शर्मा, प्रधान आरक्षक अनिल दोहरे, प्रेम नारायण, शिव सिंह, आरक्षक शिवप्रताप, कुलदीप, रविंद्र, अशोक, रामकिशन जादौन और अवधेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।