मुरैना : फलदान कार्यक्रम में मिर्च मसाले कूट रहे दो लड़कों के हाथ और पैर बिस्फोटक पदार्थ से फटे, ग्वालियर किया रेफर

मुरैना,संजय दीक्षित। शादी समारोह में लगुन फलदान के कार्यक्रम में हलवाईयों के पास हुआ खतरनाक विस्फोट। विस्फोट में दो लड़के हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया हैं।जानकरी के अनुसार बता दे कि के अनुसार बता दें कि अंबाह थाना क्षेत्र के चिरपुरा गांव में लगुन फलदान का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें हलवाईयों के द्वारा खाना बनाने का कार्यक्रम किया जा रहा था। तभी रिंकू पुत्र रामनिवास और अरुण पुत्र राजेश लोहे के खलबत्ता से मिर्च मसाले कूट रहे थे, तभी अचानक खलबत्ता में विस्फोट हो गया।

यह भी पढ़े…MP News : राज्य शासन की बड़ी तैयारी, लाखों हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”