मुरैना| संजय दीक्षित। कैलारस के ग्राम पंचायत रिझोनी में गड़ी वाले हनुमान मंदिर पर बाबा धूनी में नारियल डाल रहे थे ।तभी हवन कुंड में अचानक नारियल फट गया ।जिससे करीब ₹50000 से ज्यादा का नुकसान हो गया। बाबा मंदिर में करीब 20 वर्षों से धूनी जला रहे हैं। हर रोज धूनी में एक नारियल डालते थे।मंदिर में धूनी 24 घंटे जलती रहती थी तभी अचानक मंगलवार को नारियल फट गया।जिसमें बाबा महेश पुरी के खाने एवं रहने का सारा सामान जल कर खाक हो गया।
मंदिर के बगल में बाबा ने झोपड़ी बना ली थी। उसमें उनका सारा सामान रखा हुआ था ।जिसमें नगदी ,खाने पीने की सामग्री जल कर खाक हो गयी।सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच गयी और आग पर काबू पाया गया।मंदिर के पुजारी ने बताया कि धूनी जमाते समय नारियल में विस्फोट हो गया जिसमें नगद 15 हज़ार रुपए ,मोबाइल और खाने पीने की सामग्री जल खाक हो गयी।