Morena News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुरैना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ सिटी कोतवाली पुलिस ने 20 पेटी देशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता को अवैध शराब संग्रहण की मिली सूचना के आधार पर कोतवाली थाना प्रभारी आलोक परिहार के मार्गदर्शन में शहर के पटी गली संजय कॉलोनी स्थित एक घर में दविश दी गई। तलाशी के दौरान आठ पेटी मसाला, 12 पेटी सफेद कुल 20 पेटी अवैध शराब कीमत 1 लाख 8 हजार रूपये बरामद हुई। घर में निवास करने वाली महिला इस शराब के संबंध में शासकीय दस्तावेज प्राप्त नहीं हुये।
महिला को हिरासत में ले जाकर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। उपरोक्त महिला को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इस महिला के संबध में पुलिस मुखबिर ने बताया कि वह लम्बे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रही है।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट