Morena News: रात को घर पर गिरी आकाशीय बिजली, सो रहे पति की मौत, पत्नी घायल

Atul Saxena
Published on -

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। बारिश का मौसम वैसे तो बहुत सुहाना होता है लेकिन जब कुदरत का कहर टूटता है बहुत कुछ नष्ट हो जाता है। एक ऐसी ही घटना मुरैना जिले के एक गांव में घटी।  जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से घर में सो रहे पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार सबलगढ़ से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम बत्तोंकर में बीती रात करीब 12:00 बजे एक ग्रामीण के घर पर उस समय आसमानी बिजली गिरी जब पति पत्नी सो रहे थे।  अचानक आधी रात को आसमान में तेज  बिजली कड़कने की आवाज आई और देखते ही देखते एक घर पर आकाशीय बिजली गिर गई।

ये भी पढ़ें – सरकारी आंकड़ों में दिखाई 3 दिन में कोरोना से 6 मौत, कांग्रेस बोली लिस्ट जारी करें

Morena News: रात को घर पर गिरी आकाशीय बिजली, सो रहे पति की मौत, पत्नी घायल

ये भी पढ़ें – Ujjain : यहां लगेगा ऑक्सीजन टैक्स, मॉर्निंग वॉक करने पर चुकाने होंगे पैसे!

Morena News: रात को घर पर गिरी आकाशीय बिजली, सो रहे पति की मौत, पत्नी घायल

बिजली बीरबल रावत के घर पर गिरी जिससे पत्थर के पटिया से बना घर टूट गया और नीचे सो रहे बीरबल रावत और उनकी पत्नी रामरती रावत पटिया के मलबे के नीचे डाब गए।  गांव में चीखपुकार मच गई।  लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला लेकिन घटना में बीरबल रावत की मौत हो गई और उसकी पत्नी रामरती गंभीर रूप घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सबलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी सुबह मौक पर पहुंचे और उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है।

Jabalpur news: भारी बारिश से बढ़ा बरगी बांध का जलस्तर, प्रशासन ने किया सुरक्षा अलर्ट जारी

 

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News