Morena News : लोकसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक है, ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन करने से जिले के बदमाश नहीं चूक रहे हैं। जहां पुलिस चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने की कोशिश में जुटी हुई है। वही जिले के बदमाश सरेआम पुलिस को अपराधिक गतिविधियां कर कर चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक अपराधिक मामला मुरैना के जौरा तहसील में हुआ है। जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बदमाशों ने सरेआम फायरिंग की।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बता दें कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैलाई है। टेरर टैक्स के कारण गोलीबारी की घटना होने की संभावना जताई जा रही है। जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराना बस स्टैंड हनुमान चौराहे के पास आज रात की घटना है। बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने 8 से10 फायर किए। बिट्टू इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के शटर में जाकर दो गोलियां लगी।
यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हुई। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट