Morena News : मतगणना कार्य के दौरान पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों ने किया अभ्रद व्यवहार

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,डेस्क रिपोर्ट। कुछ पुलिस वालों की करतूत से पूरा पुलिस महकमा सवालों के कटघरे में खड़ा है। मामला पीजी कालेज में बनाये गये मतगणना केंद्र के अंदर का है। जहां समाचार संकलन कर रहे पत्रकार आशीष शर्मा को तीन पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान अमानवीय व्यवहार भी किया गया। फिर उनके शर्ट के कॉलर को भी पकड़कर फाड़ दिया गया।

यह भी पढ़े…बारिश में भी मेकअप लगेगा परफेक्ट, अजमाएं ये टिप्स

मौके पर पत्रकार के साथ मारपीट देखकर मौजूद पत्रकार एवं आमजन ने भी पुलिस वालों का कड़ा विरोध किया मौजूद लोगो ने बताया कि पीजी कॉलेज अंबाह में पंचायत चुनावों की मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा पहचान पत्र जारी किए गए थे, इसी पहचान पत्र के साथ पत्रकार आशीष शर्मा चुनाव कार्य की कवरेज कर रहे थे, उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने आशीष शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनकी मारपीट की मारपीट की घटना को देखकर पत्रकार एवं आम जनता के लोग भी मौके पर आ गए।

यह भी पढ़े…MP की इस अकादमी के लिए होगी चयन प्रक्रिया, तारीखें घोषित

और उन्होंने घटना का विरोध किया घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने सामूहिक रुप से एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया को दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में दोषी पुलिसकर्मी हरेंद्र सिंह और सतेंद्र सिकरवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद सभी पत्रकार मतगणना का बहिष्कार कर वापस चले जाए मौके पर मौजूद पत्रकार रामशरण शर्मा ने कहा कि अगर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के डीजी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की जाएगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News