मुरैना : शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक की मौत, एक घायल

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। प्रशासन के द्वारा शादी समारोह में फायरिंग को रोकने के लिए कई बार प्रयास किए गए लेकिन सारे प्रयास प्रशासन के द्वारा असफल दिखाई देते हुए नजर आ रहे हैं एक के बाद एक हर्ष फायरिंग में लोगों की जान जा रही है तो वही हर्ष फायरिंग करने वाले लोग दूसरों की शादी में हर्ष फायर करने से बाज नहीं आ रहे हैं एक ऐसा ही मामला मुरैना जिले की अंबाह कस्बे में शादी समारोह में मैं देखने को मिला है जहां हर्ष फायर के दौरान गोली चल गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े…कांग्रेस की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने थामा बीजेपी का दामन, लगाएं टिकट बेचने के आरोप

हम आपको बता दें कि अंबाह कस्बे में द्रोपती गार्डन में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था द्रोपती गार्डन में बृजेश प्रसाद समाधिया के लड़के दिनेश समाधियां की शादी के कार्यक्रम में खुशी का माहौल था उसी दौरान किसी व्यक्ति ने हर्ष फायर शुरु कर दिया,तभी गोली रोटी बना रहे तंदूर के पास खड़े युवक राजेश खटीक हलवाई को जा लगी, गोली की आवाज तथा दोनों की कराने की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान इधर-उधर हो गया और दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। खून देखकर शादी में भगदड़ मच गई। आनन-फानन लोगों ने दोनों को उठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान हरि सिंह चौहान निवासी खान का पुरा की मौत हो गई, उधर राजेश खटीक का इलाज चल रहा है उसकी हालत डॉक्टरों के द्वारा गंभीर बताई जा रही है।

मुरैना : शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक की मौत, एक घायल

यह भी पढ़े…लव, सेक्स और धोखा : युवक के खिलाफ रेप के मामले की शिकायत दर्ज, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

हालांकि डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के बाद उसकी गोली निकाल दी है। शादी समारोह में हरि सिंह तोमर गरम रोटी लेने के लिए तंदूर के पास चला गया था उसी दौरान शादी समारोह में शामिल युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे गोली हवा न जाते हुए सीधे रोटी सेकने वाले हलवाई राजेश खटीक और वहीं खड़े हरि सिंह तोमर को जा लगी।पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News