मुरैना,संजय दीक्षित। जिले में लूट और डकैती के आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ हंसराज सिंह के निर्देशन में डीएसपी मानवेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि खड़ियाहार पेट्रोल पंप के सामने बाजरा के खेत में लूटरें इकट्ठा होकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद अधिकारियों के मार्गदर्शन में और मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पुलिस ने दबिश दी। वहां छह व्यक्ति पंप डकैती डालने की योजना बनाते हुए पकड़े गए।
पकड़े गए आरोपियों के नाम कुलदीप सिंह पुत्र महेश राजावत उम्र 34 साल निवासी पार्क मोहल्ला भिंड, भानु पुत्र भीमसेन पुत्र रतन सिंह राजावत उम्र 27 साल निवासी बकनासा थाना एडोरी जिला भिंड , अनिल पुत्र रमेश कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी हेवद का पुरा गांधी नगर , दीपक उर्फ पुत्र उमेश शर्मा उम्र 18 साल निवासी हेमद पुरा रोड गांधी नगर भिंड , दीपू उर्फ राम प्रकाश रैकवार पुत्र कैलाश सिंह उम्र 43 साल निवासी दतेहरा और सोनू उर्फ अभिमन्यु पुत्र जुगल किशोर कुमार उम्र 20 साल निवासी सिहोनिया को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार जब्त किए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपी सोनू तोमर और भानू राजावत ने बताया कि आज रात डकैती डालने के बाद कल सुबह 8 से 9 के बीच में सोनू का चाचा जो के शराब ठेके पर मुनिम हैं वो रकम लेकर रोज अम्बाह जाता हैं, जिसे ककनमठ रोड पर लूटने की योजना की तैयारी की गई थी। इस तैयारी में मुनीम धारा सिंह का भतीजा सोनू तोमर ने इस योजना कि तैयारी की थी।