मुरैना, संजय दीक्षित।MP के मुरैना (Morena) जिले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलन्द है कि सरेआम पुलिस पार्टी (Morena Police) पर हमला करने से भी नही चूकते है। इससे तो साफ जाहिर है कि पुलिस की वर्दी का खौंफ दिनों दिन अपराधियों के दिमाग से खत्म होता जा रहा है। सरेआम कोई भी घटना को अंजाम देने से नही चूक रहे हैं।ऐसा ही मामला देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव में देखने को मिला है जब शराब तस्करी (Liquor smuggling के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पार्टी पर परिजनों ने हमला कर दिया।जिसमें करीब तीन चार लोग घायल हो गए ।
MPPSC: मुख्य परीक्षा 2019 से जुड़ी काम की खबर, 15 मार्च को जबलपुर हाईकोर्ट मे सुनवाई
जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाना प्रभारी और उनकी टीम शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी सत्येंद्र सिकरवार को पकड़ने गयी थी क्योंकि जिला दंडाधिकारी के द्वारा आरोपी के खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही की गयी थी।जिसकी तामील कराने के लिए पुलिस पार्टी गांव में गयी थी।तभी परिजनों ने पुलिस पार्टी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।जिसमें करीब तीन चार पुलिस वाले घायल हो गए।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल (Morena Police) मौके पर पहुँच गया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस ने बीती रात बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी के घर से अवैध रेत (Illegal sand से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर वन विभाग (Forest department) को सुपुर्द कर दिया।वन विभाग ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर चालक सत्येंद्र सिंह सिकरवार के खिलाफ मामला दर्ज कर राजसात की कार्यवाही की है।