मुरैना में हो रहा है गरीबों के साथ अन्याय, कई सालों से बीपीएल धारकों को नहीं दिया जा रहा राशन

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। जिले में चल रही सरकारी अनियमितताओं के कारण मासूम जनता को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है, पूरे जिले में कई क्षेत्र में इतनी धांधली मची हुई है कि, गरीब व मासूम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जैसे- तैसे जिले की गरीब जनता इन परेशानियों से जूझ रही है,  वही दूर -दूर तक इस गरीब जनता का दुख -दर्द को दूर करने वाला भी कोई नजर नहीं आता। सरकारी खाद्यान्न जोकि गरीब जनता का हक है, वह भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है। इसी प्रकार की समस्या से मुरैना जिले की तहसील सबलगढ़ में  रहने वाले गांव के बीपीएल कार्ड धारकों का भी हाल है। जिन्हें कई वर्षों से सरकारी खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है और कागजों में दर्शाया जाता है की, इन गरीब लोगों को समय पर खाद्यान्न सरकार की तरफ से दिया जा रहा है।

मुरैना में हो रहा है गरीबों के साथ अन्याय, कई सालों से बीपीएल धारकों को नहीं दिया जा रहा राशन

Continue Reading

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"