मुरैना। संजय दीक्षित।
पुलिस अधीक्षक असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे।इसी निर्देशन में एसडीओपी एसबीएस रघुबंशी और थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं।जिसमें आरोपी निशार खान पुत्र पप्पू खान उम्र 21 वर्ष नि संतोष नगर बीटीआई रोड भिंड,रंजीत खां पुत्र शमशेर खां उम्र 24 वर्ष नि ग्राम गड़ी बुधारा पोरसा,इशराज खां पुत्र निजाज खां उम्र 22 वर्ष नि ग्राम बिजौली थाना पावई भिंड,सुलेमान पुत्र तांते खां मासुरी उम्र 27 वर्ष नि संतोष नगर भिंड,सलमान पुत्र सलीम खान उम्र 28 वर्ष नि सिलायथा मुरैना और हलीम खां पुत्र हजीज खां उम्र 29 वर्ष नि पुरानी छावनी ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया हैं।आरोपी एटीएम में खड़े होकर कार्ड बदलकर पैसे ट्रांसफर और पैसे निकालने का कार्य करते थे। फरियादियों के द्वारा भिंड, इटावा, अम्बाह, मालनपुर, लहार, मुरैना सहित कई थानों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज किए गए हैं।आरोपियों के कब्जे से बानमौर में एटीएम से कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 17 हज़ार रुपए और 7 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।आरोपियों ने कई जिलों में ठगी करने की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई,सउनि बलवंत सिंह,सउनि धीरज सिंह,आर सत्येंद्र सिंह,आर रामकिशन,आर जितेंद्र सिंह,आर विवेक,आर भूपेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।