मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना के सबलगढ़ के अटार पंचायत के लक्ष्मण पुरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए पांच लोग ट्राली में बैठे हुए थे,ट्रॉली में पटाखों रखे हुए थे, विस्फोट से बुरी तरह से करीब 5 लोग घायल हो गए। दो बच्चों सहित सभी पांचों लोग ट्राली में ही बैठे हुए थे। बताया जाता है कि ट्राली में पटाखे की बोरी रखी हुई थी,इसी बीच आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा ट्राली में आ गिरा। जिससे विस्फोट होना बताया जा रहा है। सभी घायलों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया है जहां से उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें…IMD Alert : प्री-मानसून से बदला मौसम, 14 राज्य में 25 मई तक भारी बारिश का अलर्ट, 12 क्षेत्रों में हीटवेव की चेतावनी
जानकारी के मुताबिक जुगरु पुरा चिंनोनी से एक बारात बुधवार की शाम अटार पंचायत के लक्ष्मण पुरा पहुंची थी। रात 10 बजे के करीब बारात में आतिशबाजी की जा रही थी। इसी बीच बारात में एक ट्रैक्टर ट्राली भी पीछे पीछे चल रही थी। जिसमें दो बच्चों सहित पांच लोग सवार थे। बताया जाता है कि इसी ट्राली में आतिशबाजी के लिए लाए गए पटाखे भी रखे थे। बारात में आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा उड़कर इस ट्राली में आ गिरा। जिससे पटाखे के बोरे में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट की वजह से ट्राली में सवार सुरेश पुत्र गंजन केवट, रामस्वरूप पुत्र काशीराम केवट, भावना पुत्री सुदामा साल, सूरज पुत्र सुरेश साल, मुन्ना पुत्र कोची साल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत ही सिविल अस्पताल सबलगढ़ लाया गया। सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।