जंगल में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया और एसडीओपी दीपाली चदोरिया के निर्देशन में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान में रिठौरा थाना प्रभारी संजय किरार ने मुखबिर की सूचना से 220 लीटर शराब बनाने का केमिकल ओपी बरामद करने में सफलता हासिल की है। बता देंगे रिठौरा थाना पुलिस ने बस्तपुर गांव के जंगल में चलाई जा रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी पर छापामार कार्रवाई की है। जहां कच्ची शराब को पैक करने के बाद बेचा जा रहा था।

यह भी पढ़ें… जब जुआ खेलते साथियों के साथ सरपंच चढ़ा पुलिस के हत्थे

रिठौरा पुलिस को सूचना मिली कि बस्तपुर गांव के जंगल के बीच में अवैध शराब बनाने का कारखाना चलाया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अवैध शराब बनाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर 220 लीटर शराब बनाने का केमिकल ओपी बरामद किया है। इसके साथ ही 2800 खाली बोलतें, ढक्कर, व रेपर जब्त किए है। पकड़ी गई ओपी की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही यहां बोतलों के ढक्कन सील करने की मशीन भी बरामद की गई है। पकड़े गए अवैध शराब कारोबारी मिंटू गुर्जर निवासी बड़वारी व किस्सो नाथ निवासी बस्तपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News