मुरैना। संजय दीक्षित।
मुरैना-पुलिस अधीक्षक असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देशन में चोरी ,नकबजनी और लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे।इसी निर्देशन में आर के एस राठौर और थाना प्रभारी अतुल सिंह ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए सूचना मिली कि जौटयी रोड पर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी जौटयी रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अतुल सिंह ने घेराबन्दी कर राजू खां पुत्र लटूरी खां उम्र 28 वर्ष नि सिंधिया स्कूल पोरसा और शिब्बू सिंह तोमर पुत्र राधा मोहन सिंह उम्र 20 वर्ष नि सिंधिया स्कूल पोरसा को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।आरोपियों के कब्जे से 3 चांदी की पायल जोड़ी,2 मोबाइल,10 जोड़ी विछिया, 4 सोने की अंगूठी,1सोने का हार,1 सोने का मंगलसूत्र, सिगरेट के पैकेट ,कुल कीमती करीब 5 लाख रुपए का माल बरामद किया हैं।।