CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 15 फरवरी से शुरू, अहम नोटिस जारी, इन बातों का रखें ख्याल

प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कुछ दिनों में शुरू होगी। दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। आइए जजनें सीबीएसई ने छात्रों को क्या सलाह दी है?

कक्षा 12वीं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Board Practical Exam) 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसका समापन 15 मार्च 2025 को होगा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। स्कूलों और छात्रों को निर्देश दिए गए हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक थ्योरी परीक्षा के लिए निर्धारित किए परीक्षा केंद्रों पर प्रैक्टिकल एग्जाम भी आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रदान की गई प्रैक्टिकल आंसर बुक इस्तेमाल ही प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान एग्जाम के दौरान किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों प्राइवेट स्टूडेंट्स के अंक अपलोड करेंगे। केंद्र/स्कूल के लॉग इन अकाउंट में परीक्षा केंद्र पर आवंटित किए गए निजी छात्रों की लिस्ट उपलब्ध होगी

छात्र रखें इन बातों का ख्याल

छात्र अपने पिछले परिणाम/मार्कशीट और वर्तमान परीक्षा यानी 2025 के प्रवेश पत्र की एक प्रति के साथ अनिवार्य रूप से अपने परीक्षा केंद्रों पर संपर्क करेंगे। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा केंद्र द्वारा दी गई प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि और समय को नोट करके प्रायोगिक परीक्षा के लिए समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की सलाह भी दी गई है।

परीक्षा केंद्रों को दिए गए निर्देश

परीक्षा केंद्र का अधीक्षक केंद्र अधीक्षक विषयवार और क्षावर उन सभी छात्रों की लिस्ट तैयार करेगा, जिसकी प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होने वाली है। वे जरूरत पड़ने पर परीक्षकों की नियुक्ति के लिए क्षेत्र कार्यालय से पहले ही संपर्क कर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक अपने स्तर पर एक्सटर्नल एग्जामिनर की नियुक्ति नहीं कर सकता।  प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख और समय एक्सटर्नल एग्जामिनर की उपलब्धता, परीक्षार्थियों की सुविधा और डेट शीट को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाएगी। छात्रों को परीक्षा की तिथि और समय के बारे में पहले ही सूचित कर दिया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारियों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संचालन की योजना के बारे में भी सूचित किया।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News