MP Politics : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर तब से संशय जारी है जब से चुनाव के रिजल्ट सामने आए हैं। हर कोई नए मुख्यमंत्री का चेहरा देखना चाहता है। इसी बीच आज यानी सोमवार के दिन विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, आज शाम चार बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित होने वाली है। इसमें केन्द्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे। ये बैठक अहम होने वाली है। सभी के मन का संशय ये बैठक खत्म कर सकती है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
आपको बता दे, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज होने वाली बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकगण हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा शामिल होने वाले हैं। सोमवार यानी आज सुबह ही ये सब भोपाल पहुंच गए हैं। बड़ी बात ये है कि इस बैठक में 163 विधायकों को शामिल होने के लिए कहा गया है। ऐसे में अधिकतर विधायक भोपाल पहुंच चुके हैं।
कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह ने की मुलाकात
इस बैठक की खबरों के बीच इंदौर-1 से नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्य एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दूसरे से मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात की है जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। उनकी तस्वीर को देखने के बाद लोगों के मन का संशय और ज्यादा बढ़ गया है। आखिर मुख्यमंत्री का नया चेहरा कौन होगा ये हर कोई जानना चाहता है।