Indian Railway 2024 : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए इंदौर भोपाल के रास्ते कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।इसमें गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ,इंदौर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल समेत कई ट्रेनें शामिल है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।
मध्य प्रदेश से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 04411 इंदौर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15 जून से शुरू हो गई है और अब 1 जुलाई तक प्रति शनिवार सोमवार एवं बुधवार को इंदौर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन 4.25 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 04412 निजामुद्दीन-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी 30 जून तक प्रति शुक्रवार रविवार एवं मंगलवार को निजामुद्दीन से रात 11.15 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
- गाड़ी संख्या 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 17 जून से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से 9:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे बीना, 3:05 बजे भोपाल, 4:50 बजे इटारसी पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे लोकमान्यतिलक टर्मिनस स्टेशन पहुचेगी।इस ट्रेन में 18 डिब्बों होंगे इसमें से 02 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य(जनरल) श्रेणी, एवं 02 एस.एल.आर.डी. के डिब्बें रहेंगे।
- गाड़ी संख्या 05326 – लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 जून से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10:25 बजे प्रस्थान कर 10:45 बजे इटारसी, दूसरे दिन 1:10 बजे भोपाल, 3:10 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 6:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुचेगी।यह गाड़ियॉं दोनों दिशाओं में थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जंक्शन एवं बस्ती स्टेशनों पर रूकेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।