MP Tourism: मध्य प्रदेश में पचमढ़ी के होटल सबसे अव्वल, पर्यटकों को दे रहे बेहतरीन सुविधाएं

Published on -
mp tourism

MP Tourism : एमपी टूरिज्म घूमने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक मध्यप्रदेश आते हैं। सबसे ज्यादा लोगों को भोपाल और उसके आसपास की जगहों पर घूमना पसंद होता है। इतना ही नहीं लोग सबसे ज्यादा पंचमढ़ी हिल स्टेशन घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं। ऐसे में इन सभी जगहों पर मिलने वाले होटलों में से पर्यटन विकास निगम के होटलों में लोग सबसे ज्यादा जाते हैं।

पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए और होटलिंग में सेटिस्फेक्शन के लिए पर्यटन विकास निगम के होटल सबसे ज्यादा कार्य करते हैं। इसके लिए वह होटलों में भोजन, कमरे की व्यवस्था, साफ सफाई और स्वच्छता, सेवाओं की स्थिति और कर्मचारियों के कार्य व्यवहार पर अधिक ध्यान देते हैं। ताकि पर्यटकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और उनकी यात्रा सफल और आनंदमयी रहे।

सर्वे और फीडबैक के आधार पर मिली रैंकिंग

इसी के लिए हर साल एक सर्वे भी किया जाता है। पर्यटकों से फीडबैक लिए जाते हैं। उसके बाद सर्वे के हिसाब से होटलों को रैंकिंग दी जाती है। इसी के तहत एमपी टूरिज्म के पचमढ़ी के होटल सबसे आगे हैं। पर्यटन विकास निगम के होटलों में पचमढ़ी के अमलतास को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं कान्हा का बघीरा जंगल रिसोर्ट दूसरे स्थान पर आया है। वहीं भोपाल का पलाश होटल को 8 वां स्थान मिला है। आपको बता दे, ट्रेवलर कंपनी ने अपनी रैंकिंग में प्रदेश पर्यटन विकास निगम को 12 होटलों को शामिल किया है। ये सभी होटल पर्यटन स्थल के है। चलिए देखते हैं उन होटलों की लिस्ट –

MP Tourism के टॉप 12 होटल

  • अमलतास – पचमढ़ी
  • बघीरा जंगल – कान्हा
  • बेतवा रिसॉर्ट – ओरछा
  • बाइसन रिसॉर्ट – मढ़ई
  • चंपक बंगलों – पचमढ़ी
  • ग्लेन वेव – पचमढ़ी
  • पलाश होटल – भोपाल
  • रॉक एंड मेनर – पचमढ़ी
  • शीश महल – ओरछा
  • तानसेन रेसिडेंसी – ग्वालियर
  • वाइट टाइगर बांधवगढ – उमरिया

About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News