भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज शुक्रवार से अगस्त अंत तक बारिश के एक और दौर के शुरू होने के आसार है। आज बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव प्रदेशभर में 31 अगस्त तक मध्यम से तेज बारिश देखने को मिलेगी। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज शुक्रवार 25 अगस्त 2022 को सभी संभागों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वही 17 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़े.. लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सितंबर में फिर बढ़ेगा 3% मंहगाई भत्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दिया आश्वासन
एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) ने आज शुक्रवार 26 अगस्त को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने चमकने की संभावना जताई गई है।वही 7 जिलों रीवा संभाग के साथ पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।जबलपुर, सागर,चंबल,ग्वालियर, शहडोल और रीवा संभाग के अनेक स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन नर्मदापुरम और भोपाल में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। रीवा, चंबल और ग्वालियर संभाग के साथ पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ, दमोह और सागर में बिजली गिरने औऱ चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, आज शुक्रवार 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से अगस्त अंत तक बारिश का सिलासिला जारी रहेगा। आज शुक्रवार से सागर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। 26 अगस्त से पूर्वी मध्यप्रदेश के हिस्सों में बारिश, 27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर-उज्जैन संभाग देखने को मिलेगी। शनिवार से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा इसके असर से इंदौर में हल्की बारिश होने के आसार है।
यह भी पढ़े.. सितंबर में मिलेगा कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ, 34% DA और HRA पर अड़े संगठन, जानें क्या है नई तैयारी
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार,वर्तमान में मानसून ट्रफ राजस्थान में बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से नारानौल, इटावा, वाराणसी, गया, बांकुरा, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। वही बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात गुरुवार को आगे बढ़कर झारखंड एवं उसके आसपास मौजूद है। झारखंड में बने चक्रवात से मिल रही नमी के कारण शुक्रवार से रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वही रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के शेष जिलों में आंशिक बादल और कहीं-कहीं बौछार हो सकती है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
गुरुवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रीवा में 32, सिवनी में 15, ग्वालियर में 13.4, भाेपाल में 4.8, सतना में दाे, गुना में दाे, सीधी में एक, खजुराहाे में एक, शिवपुरी में एक, छिंदवाड़ा में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
Rainfall DT 26.08.2022
(Past 24 hours)
Rewa 32.4
Seoni 14.6
Gwalior 13.4
Bhopal 4.8
Guna 2.4
Satna 2.2
Bhopal City 2.0
Guna 2.0
Sidhi 1.4
Shivpuri 1.0
Khajuraho 1.0
Chindwara 0.2
Jabalpur 0.2
Rajgarh trace






