माफियाओं पर शिकंजा, रेत खनन खनन में लगे 15 वाहन पकडे

Published on -

नरसिंहपुर| मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है| लगातार उनके अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है| वहीं रेत माफिया के खिलाफ भी मुहीम शुरू हो गई है| नरसिंहपुर जिले में ऑपरेशन क्लीन के तहत जिला प्रशासन द्वारा गठित माफिया दमन दल ने गाडरवारा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है| 

टीम ने रेत के अवैध दो बड़े भंडारण, उसमें लगे 15 वाहन और 2 मशीनरी जब्त की हैं। गाडरवारा एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी सीताराम यादव की संयुक्त टीम ने 8 डंपर, रेत से भरे 2 ट्रक, 5 ट्रेक्टर-ट्रॉली, एक जेसीबी और एक मिक्सर पकड़ी है, जिन्हें गाडरवारा थाने में अभिरक्षा में लिया गया है। कुछ स्थानों पर अवैध रेत के 2 भंडारण भी प्राप्त हुए हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News