नीमच: सरकारी स्कूल में सजेगा पटाखा बाजार, अस्थाई शेड का हो रहा है निर्माण

नीमच, डेस्क रिपोर्ट। दीपावली का त्यौहार नजदीक है पटाखे की दुकानें सजने का दौर शुरू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी नीमच (Neemuch) के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में पटाखों की अस्थाई दुकानें लगाई जाएगी। यहां दुकानें लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

नगर पालिका ने विद्यालय परिसर में अस्थाई दुकानें बनाना शुरू कर दी है। जो लोग दुकाने लगाना चाहते हैं उनसे आवेदन मंगाए गए थे जिसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदन की जांच करने के साथ लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से पटाखों की दुकानें लगाने के अस्थाई लाइसेंस व्यापारियों को दिए जाएंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।