नीमच में मनाया गया 14वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों को दिलाई गई शपथ

कार्यक्रम में अतिथियों ने मां सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर इसकी शुरूआत की। पढ़ें विस्तार से यहां...

Neemuch News : नीमच में आज यानी गुरुवार कलेक्टर दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अतिथियों ने मां सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर इसकी शुरूआत की। इस दौरान एसडीएम डॉ. ममता खेडे, तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल, निर्वाचन सुपरवाईजर अजय शुक्‍ला सहित विभिन्‍न अधिकारियों ने अतिथियों का भव्य स्‍वागत किया।

नीमच में मनाया गया 14वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों को दिलाई गई शपथ

निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

इस दौरान विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्‍कृष्‍ट कायों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्‍मानित किया गया। इसके अलावा, उपस्थित नवीन मतदाताओं का भी सम्‍मान किया गया। बता दें कि कार्यक्रम में “वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

नीमच में मनाया गया 14वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों को दिलाई गई शपथ

लोगों को दिलाई गई शपथ

वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तौलानी ने जिला पंचायत परिसर में उपस्थितजनों को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तौलानी, एडीएम नेहा मीना, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

नीमच में मनाया गया 14वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों को दिलाई गई शपथ

नीमच, कमलेश सारडा


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News