नीमच पीजी कॉलेज में पोस्टर लगाने को लेकर छात्रों में हुई मामूली कहासुनी बदली बड़े विवाद में

Published on -
There-is-a-dispute-over-the-removal-of-the-board-Do-not-vote-if-no-Road

Controversy Among Students in Neemuch College : नीमच  शहर के शासकीय पीजी कॉलेज में सोमवार को पोस्टर लगाने की बात को लेकर विवाद हुआ। नीमच-मनासा रोड स्थित कॉलेज में सोमवार को दो पक्ष पोस्टर लगाने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस घटना में तीन युवकों को चोट भी आई है। इनमें से एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

आपस में भिड़े छात्र संगठन 

जानकारी के अनुसार कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान दोनों ही संगठनों के सदस्यों की आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ा और हाथापाई तक पहुंच गया। इस मारपीट की घटना में तीन युवकों को चोट आई है। नीमच सिटी थाना पुलिस ने नितेश यादव की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 एवं एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News