नीमच,श्याम जाटव। जहां एक और कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण ने शासन-प्रशान और जनता के होश उड़ा रखे है, वहीं इस संकट काल में भी कुछ रिश्वत लेने का खेल जारी है। एक ऐसा ही मामला नीमच जिले से सामने आया है, जहां लोकायुक्त टीम ने बाबू को रंगे हाथों 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।
दरअसल, नीमच जिले में आज लोकायुक्त टीम उज्जैन ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एसडीएम कार्यालय में ग्रेड 3 के कर्मचारी राजेंद्र शर्मा को 10,000 की रिश्वत लेते पकड़ा है। बता दें कि लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि एसडीएम कार्यालय में ग्रेड 3 पर कार्यरत राजेंद्र शर्मा ने एसडीएम कार्यालय नीमच में लोन की फाइल डायवर्शन कराने के लिए रिश्वत की मांग की है। आवेदक शैलेंद्र सिंह शक्तावत कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम उज्जैन मौके पर नीमच एसडीएम कार्यालय पहुंची और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं लोकायुक्त टीम पकड़े गए आरोपी राजेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है, जिससे कार्यालय में हो रही रिश्वतखोरी के और भी मामले सामने आने की उम्मीद की जा रही है। वहीं लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।