Neemuch News : आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एक्ट्रो सिटी एक्ट जैसे काले कानून समाप्त करने, स्वर्ण आयोग का गठन, ब्राह्मण पुजारी संरक्षण एक्ट लागू करने,गो हत्या निषेध कानून लागू करने जैसी विभिन्न मांगो को लेकर नीमच के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय परशुराम सेना समस्त सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसको लेकर रविवार को दशहरा मैदान से विशाल रैली निकाली गई जिसमें ब्राह्मण समाज सहित अन्य स्वर्ण समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल हुए।
विशाल रैली प्रदर्शन
बता दें कि रैली दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई जो विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक सूट मार्केट फवारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग जाजू बिल्डिंग होते हुए दशहरा मैदान पहुंची जहां रैली आम सभा के रूप में तब्दील हुई। यहाँ उपस्थित अतिथियों द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने एट्रोसिटी एक्ट जैसे काले कानून समाप्त किए जाने, स्वर्ण आयोग का गठन,ब्राह्मण पुजारी संरक्षण एक्ट लागू करने गौ हत्या निषेध कानून बनाने सहित भारत के हर जिले में प्राचीन गुरुकुल को पुनः स्थापित किए जाने मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षकों का ग्रेड 1900 से बढ़ाकर 2400 किये जाने एससी एसटी एक्ट पर सामान्य पिछड़ा एक्ट बने जो सामान्य पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा करें व कानून की सहायता प्रदान करें।
हिंदू मंदिर एक्ट लागू करने, एकल शिक्षा प्रणाली एक्ट लागू करने और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सरकार द्वारा सुनिश्चित करने एवं उनकी भूमि शीघ्र वापस दिलाए जाने, जैसे मुद्दे को लेकर उद्बोधन दिए गए। इस दौरान पंडित अरविंद उपाध्याय राष्ट्रीय संरक्षक राष्ट्रीय परशुराम सेना, परम् पूज्य महामंडलेश्वर प्रकाशानंद महाराज राष्ट्रीय प्रचारक राष्ट्रीय परशुराम सेना,पंडित अमित शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम सेना, पंडित प्रमोद चतुर्वेदी राष्ट्रीय सयोजक राष्ट्रीय परशुराम सेना,पंडित नरेंद्र पराशर राष्ट्रीय कार्यकरणी अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम सेना,पंडित शिवम शर्मा पंजाब राष्ट्रीय संघठन महामंत्री बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट