Neemuch News : नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 हजार लीटर कच्ची शराब जब्त

Amit Sengar
Published on -

Neemuch Crime News : प्रदेश में नशे के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में नीमच पुलिस भी नशा मुक्ति अभियान चला रही है। अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। और नशे के कारोबारियों को पर लगाम कसी है। पुलिस ने तीन जगह से 1000 लीटर महुआ व 30 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।

यह है मामला

बता दें कि जावद थाने क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम ढाणी, रूपपुरा के जंगल व मोड़ी खेड़ा के जंगल में कच्ची शराब बनाई जा रही। मुखबिर की सूचना के बाद विशेष टीम कार्रवाई के लिए भेजी गई। टीम ने दबिश के दौरान रूपपुरा के जंगल वह मोड़ी खेड़ा के जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही थी जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब 1000 लीटर महुआ व 30 लीटर कच्ची शराब को पकड़ा। साथ ही पुलिस ने नष्ट किया। और पुलिस ने अपराधियों पर अवैध शराब बनाने और बेचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Neemuch News : नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 हजार लीटर कच्ची शराब जब्त

उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी व एस. ई बिसेन, हेड कांस्टेबल देव किशन धनगर, हेड कांस्टेबल रीना राव, कॉन्स्टेबल नितिन व कॉन्स्टेबल प्रहलाद की अहम भूमिका रही।

नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News